सीकर | अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) की कॉमर्स कॉलेज इकाई ने विश्वविद्यालय के वार्षिकोत्सव के दौरान एक छात्र संगठन द्वारा अतिथियों के विरोध किए जाने पर नाराजगी जताते हुए प्रशासन को ज्ञापन सौंपा।
नगर मंत्री अक्षत तिवाड़ी ने बताया कि शेखावाटी विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में संत आचार्य कैलाशनंद गिरी का विरोध किया गया, जो अनुचित है। उन्होंने आरोप लगाया कि यह विरोध सांसद अमराराम के इशारे पर किया गया। एबीवीपी ने स्पष्ट किया कि यदि सांसद महाविद्यालय परिसर में आते हैं तो उनका विरोध किया जाएगा।
इस ज्ञापन सौंपने के दौरान हिमांशु बुटोलिया, आदित्य जांगिड़, सुशील, कृष्ण, आशीष, यश सैनी, हेमंत बिजारनिया सहित कई विद्यार्थी उपस्थित रहे।