सीकर स्थानीय विद्याश्रम पब्लिक सी. सै. स्कूल पोलोग्राउण्ड़, सीकर में आज दिनांक 07/05/2025 को विद्यालय परिसर में आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी में विद्यार्थियों ने अपनी रचनात्मकता और वैज्ञानिक सोच का प्रदर्शन किया। प्रदर्शनी में सर्वश्रेष्ठ विज्ञान मॉडल के विजेताओं को आज पुरस्कृत किया गया।
संस्था निदेशक मंजू लाटा ने विजेताओं को बधाई देते हुए कहा कि यह प्रदर्शनी विद्यार्थियों की वैज्ञानिक सोच और रचनात्मकता को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।
विज्ञान प्रदर्शनी में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया जिनमें जानिका मिश्रा, हर्षिता शर्मा, माही अग्रवाल प्रथम स्थान, कृष्णा सैनी द्वितीय स्थान, शेनॉय सक्सेना तृतीय स्थान पर रहे। इसके अलावा सांत्वना पुरस्कार प्राप्त करने वाले विद्यार्थी रजनी दानी, हिमांशी मरदोई, तेजस्विनी, कुमकुम, आरूषि, हर्षिता सैनी, प्रज्ञा परीख, गौरी सोनी, राधिका सोनी, जय शर्मा, रोनक सोनी, मयंक, खुशी शुक्ला, पलक आदी रहे।
इस अवसर पर विभागाध्यक्ष बिंसी थॉमस, समन्वयक पायल शुक्ला सहित सभी शिक्षकगण उपस्थित रहे।