विद्यालय में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

विद्यालय में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

सीकर स्थित विद्याश्रम ग्लोबल अकैडमी में 79वां स्वतंत्रता दिवस बड़े ही हर्ष और उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय प्रांगण में ट्रस्टी श्री महावीर जी पांडे , मैनेजर कृष्ण गोपाल पांडे, मुख्य अतिथि रिटायर्ड सुबेदार जितेंद्र जी शर्मा एवं कल्पना शर्मा द्वारा ध्वजारोहण और राष्ट्रगान के साथ हुई।
इसके बाद विद्यार्थियों ने देशभक्ति से ओत-प्रोत गीत, नृत्य, कविता पाठ और नाट्य प्रस्तुतियाँ देकर माहौल को देशभक्ति की भावना से सराबोर कर दिया। विद्यालय की सीईओ अनुराधा पांडे ने अपने संबोधन में स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को नमन करते हुए विद्यार्थियों से अनुशासन, निष्ठा और परिश्रम के मार्ग पर चलने का आह्वान किया।कार्यक्रम का समापन ‘जय हिंद’ के नारों और देश की एकता व विकास की शपथ के साथ हुआ। प्रिंसिपल डॉक्टर समीर शर्मा के साथ सभी शिक्षकों व विद्यार्थियों ने पूरे उत्साह के साथ समारोह को सफल बनाया।