विद्यालय में 6.25 लाख की लागत से होगा कक्षा-कक्ष का निर्माण, पांडिया परिवार ने दान कि 40 प्रतिशत राशि

मुख्यमंत्री जनसहभागिता योजना के तहत 6.25 लाख रुपयों की लागत से कक्षा कक्ष का निर्माण करवाया जाएगाण् इसके लिए 2.51 लाख रुपए गांव के पांडिया परिवार ने दान किए है. साथ ही प्रतिवर्ष 500 पौधे निशुल्क वितरण करने का निर्णय लिया है.

चूरू के बरजागसर गांव में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में मुख्यमंत्री जनसहभागिता योजना के तहत 6.25 लाख रुपयों की लागत से कक्षा कक्ष का निर्माण करवाया जाएगा. इसके लिए 40 प्रतिशत राशि 2.51 लाख रुपए गांव के बरजागसर के मदनलाल, महावीर प्रसाद, भंवरलाल पांडिया ने दान किए है.

मदनलाल ने बताया कि सावित्री देवी व पिता जगदीश पांडिया की याद में आर्थिक सहयोग किया. ताकि स्कूल में बच्चों सुविधाजनक रूप से शिक्षा मिल सके. सरपंच नवाब खान ने बताया कि विद्यालय में कक्षा कक्षों की कमी को देखते हुए पांडिया परिवार ने निर्णय लिया है. यह बहुत ही सहानीय कार्य है. इनसे काफी लोगों को प्ररेणा मिलेगी. साथ ही इस परिवार ने प्रतिवर्ष माता-पिता की स्मृति में प्रतिवर्ष 500 पौधे निशुल्क वितरण करने का निर्णय लिया है. 

इस मौके पर शिक्षा विभाग के सीबीईओ अशोक कुमार पारीक, एसीबीईओ बाबूलाल शर्मा, टीबी सीबीईओ दिलीप जोशी, आरपी राकेश किलाणिया, रामप्रसाद जोशी, दुलाराम जोशी, सरपंच नबाब खान, पूर्व सरपंच इकबाल खान, बृजलाल बैद, इकबाल खान, प्रहलाद राम, शौकत खान, रामप्रसाद, शिवभगवान, मालूराम, दुर्गादत, बंशीधर सहित बरजांगसर वेलफेयर सोसायटी के सदस्यों सहित पूरे गांव के लोगों ने पांडिया परिवार का आभार व्यक्त किया. 

chururajasthanrajasthan hindi newsrajasthan newssardar shaharsardarshahar churusardarshahar newssikar hindi newsSIKAR NEWS