विद्याश्रम ग्लोबल अकैडमी में मनाया गया “वन महोत्सव”

वृक्षारोपण से हरित भविष्य की ओर

विद्याश्रम ग्लोबल अकैडमी में आज बड़े उत्साह और पर्यावरणीय जागरूकता के साथ “वन महोत्सव” मनाया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों में प्रकृति के प्रति प्रेम, पर्यावरण संरक्षण की भावना और वृक्षों के महत्व को समझाना था।
विद्यालय परिसर में संस्था निदेशक मंजू लाटा के नेतृत्व में वृक्षारोपण कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इस अवसर पर शिक्षकों एवं छात्रों ने मिलकर विभिन्न प्रकार के पौधे जैसे नीम, पीपल, गुलमोहर, आम, आंवला आदि लगाए।सीईओ अनुराधा पांडे ने अपने संबोधन में कहा, “वृक्ष जीवन का आधार हैं। यदि हम आज एक पौधा लगाते हैं, तो हम आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ हवा और बेहतर पर्यावरण का तोहफा देते हैं।” छात्रों ने पर्यावरण संरक्षण पर आधारित पोस्टर, भाषण और गीत प्रस्तुत कर इस अवसर को और भी खास बना दिया।इस अवसर पर स्कूल द्वारा एक ‘ग्रीन कमेटी’ का भी गठन किया गया जो लगाए गए पौधों की देखभाल सुनिश्चित करेगी।कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों को ‘ग्रीन वारियर’ प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए। इस अवसर पर मैनेजर कृष्ण गोपाल पांडे, प्रिंसिपल समीर शर्मा एवं स्टाफ के सदस्य मौजूद रहे।

 

 

abtakhindi khabarhindi newsrajasthanrajasthan newsrajasthan updateshekhawati newsSikarsikar khabarSIKAR NEWS