विद्याश्रम ग्लोबल एकेडमी: तीन दिवसीय इंटर स्कूल स्पोर्ट्स मीट 2023 का शुभारंभ

तीन दिवसीय इंटर स्कूल स्पोर्ट्स मीट 2023 के शुभारंभ के साथ ही विद्यार्थियों को खेलो का महत्व भी बताया गया.

सीकर के धोद रोड स्थित विद्याश्रम ग्लोबल एकेडमी मैं तीन दिवसीय इंटर स्कूल स्पोर्ट्स मीट 2023 का शुभारंभ हुआ. संस्था निदेशक मजू लाटा ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की. संस्था सीईओ अनुराधा पांडे ने ओलंपिक मशाल जलाकर टीम के साथ मार्च पास्ट किया. इस दौरान बास्केटबॉल, कबड्डी, खो-खो, रिले रेस, फुटबॉल आदि खेलों का आयोजन किया गया. 

संस्था सीईओ अनुराधा पांडे ने बताया कि शिक्षा का छात्र जीवन में जितना महत्व है, उतना ही खेलों का भी है इसलिए सभी विद्यार्थियों को अधिक से अधिक खेलों में हिस्सा लेना चाहिए ,क्योंकि खेल जहां उन्हें सेहत प्रदान करते हैं. वही उनकी शारीरिक व मानसिक विकास में भी अहम भूमिका निभाते हैं. इस अवसर पर संस्था निदेशक मंजू लाटा, सीईओ अनुराधा पांडे, प्रबंधक कृष्ण गोपाल पांडे, ट्रस्टी महावीर पांडे, दीपांकर शर्मा एवं समस्त स्टाफ के सदस्य मौजूद रहे. 

rajasthan hindi newsrajasthan newsSikarsikar khabarSIKAR NEWSvidhyasaram school sikarvidhyasram school