विद्याश्रम में हर्षोल्लास से मनाया जन्माष्टमी का उत्सव।

विद्याश्रम में हर्षोल्लास से मनाया जन्माष्टमी का उत्सव।

विद्याश्रम स्कूल में जन्माष्टमी उत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के नन्हे-मुन्ने विद्यार्थियों ने मनमोहक प्रस्तुतियाँ देकर सभी का मन मोह लिया। प्री-प्राइमरी के विद्यार्थियों ने श्रीकृष्ण के विभिन्न बालरूपों तथा राधा-यशोदा-बलराम आदि लीलाओं का सजीव मंचन किया। प्राइमरी वर्ग के विद्यार्थियों ने शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं और राधा-कृष्ण के मधुर गीतों पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। कक्षा 6 एवं 7 के विद्यार्थियों के लिए श्रीकृष्ण जन्म पर आधारित प्रश्नोत्तरी एवं प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
जिसमें प्रथम विजेता- गोपाल टीम – माही, हेमराज, हिमाक्षी
द्वितीय विजेता- कृष्ण टीम – अंश, जानवी, अंशुल
तृतीय विजेता- वासुदेव टीम – यथार्थ, पामिका, कुमुद आदि प्रतियोगिता में विजेता रहे।
संस्था निदेशक मंजू लाटा ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए। इस अवसर पर कार्यक्रम का सफल संयोजन यामिनी जैन एवं सरिता टेलर द्वारा किया गया। कार्यक्रम में प्राचार्य पायल शुक्ला, चन्दा शर्मा, एचओडी विंसी थॉमस सहित बड़ी संख्या में अभिभावकगण एवं स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।