सीकर स्थानीय विद्याश्रम पब्लिक सी. सै. स्कूल पोलोग्राउण्ड़, सीकर में आज दिनांक 01/02/2025 शनिवार को माॅ सरस्वती का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ संस्था निदेशक श्रीमती मंजू लाटा के कर कमलों से माॅ सरस्वती की प्रतीमा के समक्ष द्वीप प्रज्जवलित व विधिवत पूजा कर किया गया उन्होने बताया माॅ सरस्वती का जन्म माघ-मास की शुक्ल पक्ष की पंचमी को हुआ। माॅ सरस्वती विद्या-ज्ञान व बुद्वि को देने वाली है। इनका जन्म बसन्त पंचमी को हुआ। इस समय मौसम खुशनुमा रहता है। प्रकृति की सुन्दरता भी देखते ही बनती है कारण कि पतझड़ के बाद पेड़-पौधे हरितका की चादर ओढ़ लेते है। माॅ सरस्वती की पूजा के बाद पंडित विकास शास्त्री की सुन्दरकाण्ड़़ मण्ड़ली द्वारा संगीतमय सुन्दरकाण्ड़ का पाठ किया गया जिसमें संस्था के सभी बच्चें व स्टाॅफ के सदस्य शामिल रहें। इस अवसर पर प्रबन्धक कृष्ण गोपाल पाण्डे़, सी.ई.ओ. अनुराधा पाण्डे, प्रधानाचार्य मधुसूदन शर्मा, एच.ओ.डी. बिन्सी थाॅमस, काॅडिनेटर पायल शुक्ला, यामिनी जैन, विजय माथुर, रेखा शर्मा, उत्तम अग्रवाल, मनोज तिवाड़ी, नेहा व्यास, दीपंकर शर्मा के अलावा स्टाॅफ के अन्य सदस्य मौजूद रहें।