विद्या भारती में CBSE बोर्ड टॉपर्स रहे विद्यार्थियों का किया अभिनन्दन

Sikar News: विद्या भारती पब्लिक स्कूल में केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड नई दिल्ली द्वारा घोषित क क्षा 10वीं एवं 12वीं के परीक्षा परिणाम में शानदार प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों का अभिनन्दन किया.

सीकर. तोदी नगर स्थित विद्या भारती पब्लिक स्कूल में शनिवार को केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड नई दिल्ली द्वारा घोषित क क्षा 10वीं एवं 12वीं के परीक्षा परिणाम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों का अभिनन्दन किया गया. विद्या भारती पब्लिक स्कूल के सीबीएसई हैड अजयपाल सिंह ने बताया कि केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, नई दिल्ली द्वारा घोषित इस परीक्षा परिणाम में शानदार प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों एवं अभिभावकों का प्रशासक धीरज कँवर ने दुपट्टा पहनाते हुए मिठाई खिलाकर अभिनन्दन किया. संस्था के वर्ष 2022-23 के परीक्षा परिणाम में कक्षा 12 विज्ञान, वाणिज्य एवं कला वर्ग के तीनों संकायों में कुल पंजीकृत 323 परीक्षार्थियों में से 46 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक, 40 विद्यार्थियों ने 85 प्रतिशत से अधिक अंक, 51 विद्यार्थियों ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये हैं और साथ ही कक्षा 10 के कुल पंजीकृत 108 परीक्षार्थियों में से 12 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक, 26 विद्यार्थियों ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये हैं.कक्षा 12 में 97 प्रतिशत के साथ टॉपर रही छात्रा तनिष्का अग्रवाल का उनके पिता महेश अग्रवाल एवं अन्जू अग्रवाल, कक्षा 10 में 96 प्रतिशत के साथ टॉपर रही छात्रा नव्या माथुर का उनके पिता विकास माथुर एवं विनिता माथुर, 95 प्रतिशत के साथ उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम देने वाली छात्रा अनुष्का पारमुवाल का उनके पिता नितेश पारमुवाल व कल्याणी पारमुवाल के साथ माल्यार्पण कर अभिनन्दन किया गया.

कार्यक्रम की इस श्रृंखला में कक्षा 10 एवं 12 के करीब 80 से अधिक विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावकों का मंच पर अभिनन्दन कर विद्यालय परिवार की ओर से उन्हें शुभकामनायें दी गई. इस अवसर पर संस्था में जश्न का माहौल रहा. विद्यार्थियों ने अपने अभिभावकों एवं शिक्षकों के साथ परीक्षा परिणाम की खुशियाँ साझा की. 

hindi khabarhindi newshindi updaterajasthan khabarrajasthan newsSikarVidhya Bharati Public School