बिजौलिया के खेराड़िया गांव में रहने वाली विधवा प्रेमदेवी भील ने दबंग व्यक्ति की धमकियों से परेशान होकर सोमवार को जिला एसपी से न्याय और सुरक्षा की गुहार लगाई।
40 वर्षों से खेती, अब जमीन विवाद
प्रेमदेवी ने बताया कि वह पिछले 40 वर्षों से मंडोल बांध क्षेत्र में जमीन पर खेती कर रहीं हैं। उनके पति का 15 साल पहले निधन हो चुका है। पिछले एक साल से गांव के तेजसिंह द्वारा उनकी जमीन हड़पने की नीयत से लगातार धमकियां दी जा रही हैं।
जातिसूचक गालियां और आपत्तिजनक हरकतों का आरोप
पीड़िता ने आरोप लगाया कि तेजसिंह रास्ते में रोककर जातिसूचक गालियां देता है और शराब के नशे में आपत्तिजनक हरकतें कर चुका है। उन्होंने पुलिस थाने में शिकायत भी दर्ज कराई, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।
जान से मारने की धमकी, सुरक्षा की अपील
प्रेमदेवी ने बताया कि तेजसिंह ने बंदूक से जान से मारने की धमकी दी है और जमीन खाली करने का दबाव बना रहा है। उन्होंने मांडलगढ़ डीएसपी को भी लिखित शिकायत दी, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।
पुलिस का बयान
एसएचओ लोकपाल सिंह ने बताया कि मंडोल बांध क्षेत्र की जमीन को लेकर दोनों पक्ष अपना-अपना दावा कर रहे हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।