विधायक काला एवं श्रवण कुमार ने किया जंबूरी विजिट…

विशाल कैंप फायर कार्यक्रम में झूमे स्काउट्स गाइड्स

राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय झुंझुनू के तत्वावधान में आयोजित जिला स्तरीय स्काउट गाइड प्रतियोगिता रैली (मिनी जंबूरी) के अंतिम रात्रि विशाल शिविर ज्वाल कार्यक्रम का आयोजन सूरजगढ़ विधायक श्रवण कुमार के मुख्य आतिथ्य एवं पिलानी विधायक पितराम सिंह काला की अध्यक्षता में समारोहपूर्वक आयोजित किया गया। सी.ओ. स्काउट महेश कालावत ने बताया कि मिनी जंबूरी के अंतिम दिन रात्रि विशाल शिविर ज्वाल कार्यक्रम में अलसीसर,बुहाना,चिड़ावा, गुढा गोड़जी, झुन्झनू, खेतड़ी, माननगर, नवलगढ़, पिलानी, उदयपुरवाटी, मंडावा एवं सूरजगढ़ के स्काउट्स गाइड्स ने एक से बढ़कर एक राजस्थानी लोक नृत्य पर विभिन्न भाव भंगिमाओं के माध्यम से नृत्य करते हुए उपस्थित आमजन एवं अन्य स्काउट गाइड को मंत्र मुग्ध कर मोहित कर दिया।


इस अवसर पर विधायक श्रवण कुमार ने कहा कि स्काउट गाइड अपने आप में विश्वव्यापी अनूठा संगठन है यहां पर केवल और केवल संस्कार निर्माण की शिक्षा दी जाती है, युवाओं का चारित्रिक एवं मानसिक विकास किया जाता है। विधायक श्रवण कुमार ने राजनीतिक सुचिता की बात करते हुए कहा कि यदि प्रत्येक व्यक्ति ईमानदारी से कार्य करें तो हमारा देश विश्व का सबसे शक्तिशाली संपन्न राष्ट्र बन सकता है, लेकिन आज के युवा को दिग्भ्रमित एवं पथ भ्रमित होने की आवश्यकता नहीं है, वह अपने सामर्थ्य को पहचानकर आगे बढ़े।उन्होंने स्काउट गाइड द्वारा प्रस्तुत किए गए विभिन्न कार्यक्रमों की सराहना करते हुए कहा कि वह अपनी ओर से स्थानीय संघ सूरजगढ़ में भवन निर्माण हेतु विधायक कोटा से राशि का आवंटन करेंगे।


इस दौरान पिलानी विधायक पितराम सिंह काला ने कहा कि विपरीत परिस्थितियों में संघर्ष कर आगे बढ़ना स्काउट गाइड के माध्यम से सिखाया जाता है। स्काउट गाइड के माध्यम से छात्र-छात्राओं में संस्कारों का बीजारोपण करते हुए सुयोग्य नागरिकता के गुण पैदा किए जाते हैं, उन्होंने अपने पूर्व के अनुभव साझा करते हुए कहा कि जिस विद्यालय में स्काउट गाइड गतिविधि संचालित है वह विद्यालय अपने आप में अनूठा होता है और वहां की संपूर्ण व्यवस्थाएं दूरस्थ पाई जाती हैं ।इस अवसर पर विधायक काला ने किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि आगामी बजट में वह अपनी ओर से स्काउटिंग गाइडिंग गतिविधियों के प्रचार प्रसार एवं ढांचागत विकास हेतु आवश्यक सहयोग उपलब्ध करवाएंगे।


सी. ओ. गाइड सुभिता महला ने बताया कि इस दौरान स्काउट गाइड्स ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम मचा दी।
मंगलदीप कार्यक्रम रहा अनूठा सी. ओ. गाइड सुभिता महला ने बताया कि शिविर ज्वाल के अंतिम दिन रात्रि विशाल कैंप फायर से पहले मंगलदीप कार्यक्रम का आयोजन समारोहपूर्वक किया गया एवं स्काउट गाइड्स ने रात्रि में कैंडल,दिए जलाकर मंगल दीप कार्यक्रम का आयोजित किया गया, जिसके माध्यम से भारतवर्ष की उन्नति एवं समृद्धि की मंगल कामना की गई ।
मंगलदीप कार्यक्रम की सर्वत्र सराहना सभी के द्वारा की गई ।


अतिरिक्त जिला कलेक्टर एवं भाजपा नेता राजेश दहिया ने किया जंबूरी विजिट
सी. ओ. स्काउट कालावत ने बताया कि भाजपा नेता राजेश दहिया एवं जंबूरी के प्रभारी अधिकारी तथा अतिरिक्त जिला कलेक्टर अजय कुमार आर्य ने मिनी जंबूरी का अवलोकन कर यहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा इस संपूर्ण आयोजन में अपना सहयोग देने वाले सभी भामाशाहों एवं प्रत्यक्ष प्रत्यक्ष सहयोग करने वाले लोगों आभार प्रकट किया। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर आर्य ने अपनी बचपन की यादें ताजा करते हुए कहा कि स्काउट गाइड वास्तव में ऐसा संगठन है जहां पर विश्व बंधुत्व, समाज सेवा, प्रेम, भाई चारा, त्याग, आपसी सहयोग एवं देश समर्पण के गुणों को विकसित किया जाता है। उन्होंने कहा कि स्काउट गाइड सशक्त युवाओं का निर्माण कर रहा है, तभी हमारे सशक्त भारत की संकल्पना साकार हो सकेगी।
इस अवसर पर भाजपा नेता राजेश दहिया ने जंबूरी विजिट करते हुए यहां किए गए कार्यों की भूरि भूरि प्रशंसा की एवं कहा कि स्काउट गाइड अपने आप में अनूठा संगठन हैं । दहिया ने कहा कि स्काउट गाइड के माध्यम से देश और समाज सुधारने का कार्य किया जा रहा है जिससे हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के सपने को पूरा करने में नई ऊर्जा, जोश और सकारात्मक सोच वाले युवा आगे बढ़ रहे हैं।
प्रत्येक विद्यालय को मिला पुरस्कार, स्काउट्स गाइड्स के खिले चेहरे
मिनी जंबूरी में भाग लेने वाले सभी विद्यालयों को उत्कृष्ट कार्य करने पर प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।
मिनी जंबूरी के पांचवें दिन प्रातःकाल सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला मुख्य आयुक्त अनसूईया सिंह के मुख्य आतिथ्य, डॉ. राजबाला ढाका की अध्यक्षता एवं सहायक निदेशक शिक्षा अशोक जांगिड़, सहायक परियोजना अधिकारी समसा कमलेश तेतरवाल के विशिष्ट आतिथ्य में विद्यालय के भाग लेने वाले शिक्षकों, कार्यक्रम में सहयोग देने वाले रोवर्स रेंजर्स को सम्मानित किया गया। इस दौरान जिला कमिश्नर गाइड डॉ. राजबाला ढाका ने कहा कि स्काउट गाइड से जीवन में निरंतर आगे बढ़ाने की प्रेरणा मिलती है ।
यहां सिखाए गए कार्यों से व्यक्ति के व्यक्तित्व में निखार आता है। इस अवसर पर कमलेश तेतरवाल ने स्काउट गाइड द्वारा किए गए कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि जीवन में निरंतर आगे बढ़े और अपने आप को राष्ट्र के लिए समर्पित करें। इस अवसर पर मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला मुख्य आयुक्त अनुसूईया सिंह ने कहा कि पुरस्कार पाकर सभी स्काउट गाइड के चेहरे खिले।उन्होंने सभी ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों, जिला अधिकारियों,संस्था प्रधानों के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि अपने अपने विद्यालय में स्काउट गाइड गतिविधियों का प्रभावी संचालन किया जाए ताकि देश और समाज के लिए अच्छे नागरिक तैयार हो सके।
इस अवसर पर अतिरिक्त निदेशक शिक्षा अशोक जांगिड़, विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य ,स्काउट गाइड सचिव, कमिश्नर्स, रोवर लीडर, स्काउट मास्टर, गाइड कैप्टन, स्काउट गाइड्स, रोवर्स रेंजर्स आदि उपस्थित रहे । उत्कृष्ट सहयोग करने पर सेवानिवृत स्काउट मास्टर चिरंजीलाल शर्मा का अभिनंदन किया गया।
फिर मिलेंगे के साथ रवाना हुए मिनी जंबूरी के समापन अवसर पर ध्वजावतारण कर राष्ट्रगान गाया गया। इस दौरान विदाई लेते हुए स्काउट्स गाइड्स की आंखों में आंसू देखे गए ।स्काउट गाइड एक दूसरे से लिपटकर रोने लगे और जब उनसे पूछा गया तो कहा गया कि जंबूरी को और दो-तीन दिन ओर बढ़ा दिया जाए। यह निश्चित रूप से यहां दी गई व्यवस्थाओं, कार्यक्रमों के बदौलत संभव हुआ। फिर मिलेंगे के साथ स्काउट्स गाइड्स और उनके लीडर्स ने विदाई ली।सी.ओ. स्काउट महेश कालावत ने इस आयोजन में सहयोग करने वाले जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, पत्रकार बंधुओ, भामाशाहों, शिक्षा विभाग के समस्त अधिकारियों, स्काउट गाइड सचिव एवं समस्त पदाधिकारी, संस्था प्रधानों, स्काउट गाइड्स एवं उनके लीडर्स तथा प्रत्यक्ष एवं प्रत्यक्ष सहयोग देने वाले समस्त सम्मानित जनों का आभार प्रकट कर साधुवाद दिया

abtakNewsSikar