विधायक ने जताईआपत्ति: भाजपा जिलाध्यक्ष को मंच पर बैठाना बताया अनुचित…

जिला परिषद की बैठक में गरमाया मुद्दा, कलेक्टर ने जांच के आदेश दिए

सीकर। जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक जिला प्रमुख गायत्री कंवर की अध्यक्षता में आयोजित की गई, जिसमें पेयजल, बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य और सड़कों की स्थिति समेत कई अहम विषयों पर चर्चा हुई। बैठक के दौरान नीमकाथाना विधायक सुरेश मोदी ने भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज बाटड़ को मंच पर बैठाने और उनके स्वागत किए जाने पर कड़ी आपत्ति जताई।

विधायक मोदी ने कहा कि किसी भी पार्टी के जिलाध्यक्ष को सरकारी बैठक में मंच पर बैठाना और उनका स्वागत करवाना लोकतांत्रिक प्रक्रिया के अनुरूप नहीं है। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह एक प्रशासनिक बैठक है, न कि किसी राजनीतिक दल की सभा। उन्होंने प्रशासन से आग्रह किया कि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न दोहराई जाएं।

वहीं, कांग्रेस प्रवक्ता गोविंद पटेल ने भी भाजपा जिलाध्यक्ष को मंच पर बैठाने का विरोध किया और इसे चुने हुए जनप्रतिनिधियों का अपमान करार दिया। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए इस निर्णय की आलोचना की।

बैठक के दौरान उप जिला प्रमुख ताराचंद धायल ने सड़कों के किनारे बिना पंचायत की एनओसी के लगे होर्डिंग्स का मुद्दा उठाया, जिनकी वजह से सड़क हादसों में वृद्धि हो रही है। इस पर खंडेला विधायक सुभाष मील ने सीईओ से त्वरित कार्रवाई की मांग की। जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा ने इस पर संज्ञान लेते हुए सीईओ राजपाल यादव को निर्देश दिए कि अवैध होर्डिंग्स को आगामी 15 दिनों में हटाया जाए।

इसके अलावा, बैठक में पिपराली बाईपास स्थित गोराना उच्च प्राथमिक विद्यालय की चारदीवारी की मरम्मत का मुद्दा भी उठा। जब संबंधित एजेंसी ने इस कार्य को न किए जाने की बात कही, तो जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा ने तुरंत सीईओ को जांच के आदेश दिए। धोद विधायक गोरधन वर्मा ने भी निष्पक्ष जांच की मांग की।

बैठक में विभिन्न जनप्रतिनिधि, जिला परिषद सदस्य और अधिकारी उपस्थित रहे।