फतेहपुर के कांग्रेस विधायक हाकम अली खां ने एक जनसभा में पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि विधानसभा में गुढ़ा को उन्होंने और विधायक रफीक खान ने लाल डायरी के मुद्दे पर पीट-पीटकर बाहर निकाल दिया था। हाकम अली के अनुसार, गुढ़ा विधानसभा से बाहर आकर रोने लगा था और अब भी धोखे की राजनीति कर रहे हैं।