सीकर के शास्त्रीनगर स्थित विनायक स्कूल को 2025 में बोर्ड कक्षाओं का बेहतरीन रिजल्ट देने के लिए सम्मानित किया गया है | संस्था प्रधान विजय वशिष्ठ ने बताया कि जयपुर स्थित होटल आईटीसी राजपुताना में आयोजित एजु टेक कॉन्क्लेव 2025 में शिक्षा मंत्री मंत्री मदन दिलावर ने संस्था की एकेडमिक हैड शिखा शर्मा को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया | उन्होंने बताया कि सत्र 2025-26 के लिए बोर्ड परीक्षा परिणामों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने, एआई, कंप्यूटर एजुकेशन, शिक्षा में नवाचार एवं सह शैक्षणिक गतिविधियों में लगातार सकारात्मक परिणाम देने पर यह पुरुस्कार संस्था को दिया गया है | संस्था को यह सम्मान मिलने पर ख़ुशी का माहौल रहा | इस अवसर पर संस्था निदेशक रमेश शास्त्री तथा संस्था प्रबंधन ने बधाई एवं शुभकामनायें दी |