विनायक वाटिका में माता कूष्मांडा की पूजा अर्चना, प्रथम बार आयोजित दुर्गा पूजा महोत्सव
सीकर के चंदपुरा रोड़ स्थित विनायक वाटिका में नवरात्रि के चौथे दिन माता कूष्मांडा की पूजा अर्चना की गई. दुर्गा पूजा महोत्सव का आयोजन बालाजी मंदिर परिसर मे बडे़ ही धूमधाम से किया जा रहा हैं.
सीकर के चन्दपुरा रोड़ स्थित विनायक वाटिका में नवरात्रि में चल रहे दुर्गा पूजा महोत्सव में चौथे दिन माता कूष्मांडा देवी की पूजा अर्चना की गईं.
इस वर्ष विनायक वाटिका में प्रथम बार समस्त कॉलोनीवासियों द्वारा बालाजी मन्दिर परिसर में दुर्गा पूजा महोत्सव का आयोजन बड़े धूमधाम से किया जा रहा है.
नवरात्रि के चौथे दिन गुरूवार को आठ भुजाओं वाली माता कूष्मांडा देवी की पूजा अन्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग जिला सीकर एवं विनायक वाटिका विकास समिति के मीडिया प्रभारी मुकेश सोनी एवं पूजा सोनी द्वारा की गई.
इस अवसर पर विनायक वाटिका विकास समिति के उपाध्यक्ष कन्हैयालाल जांगिड़, गोविन्द कविया, महावीर सिंह, कॉलोनी के गणमान्यजन एवं काफी संख्या में महिलाएँ उपस्थित रही.