विभिन्न समस्याओं को लेकर कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन, वार्डवासियों ने दी आंदोलन की चेतावनी

झुंझनूं जिले के वार्ड 55 व 57 के लोग सड़क, लाइट, पानी जैसी बुनियादी समस्याओं को लेकर मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रदर्शन किया.

जिले के वार्ड 55 व 57 के लोग सड़क, लाइट, पानी जैसी बुनियादी समस्याओं को लेकर मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रदर्शन किया. वार्डवासियों ने कहा कि वार्ड में सड़क, लाइट, गंदा पानी जैसी आम समस्याएं हैं जो हल होने का नाम नहीं ले रही हैं. शासन प्रशासन इस तरफ ध्यान नहीं दे रहा. नालियां टूटी पड़ी हैं, गलियों में रात में अंधेरा रहता है और सड़कें टूटी पड़ी हैं. 

विरोध प्रदर्शन के बाद भाजपा नेता कमल कांत शर्मा के नेतृत्व में वार्ड के लोग कलेक्टर से मिले. भाजपा नेता कमल कांत शर्मा ने कहा कि वार्ड के लोग काफी समय से परेशानियों से जूझ रहे हैं. 20 साल से वार्ड में सड़क नहीं बनी है. प्रशासन की ओर इस ओर बिल्कुल ध्यान नहीं जा रहा है.भाजपा नेता शर्मा ने कहा कि अगर जल्द ही वार्ड के लोगों की समस्याओं को दूर नही किया गया तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा. 

वार्डवासियों द्वारा अहिंसा सर्किल से लेकर मोडा पहाड़ रोड तक ब्रेकर बनाने, पूरे मार्ग पर स्ट्रीट लाइट लगाने, नई नालियां बनाकर समय पर सफाई करने, वार्ड आने वाली कचरे की गाड़ी पर कवर लगाने, तिलक पब्लिक स्कूल से नायकान बस्ती तक सड़क बनाने सहित विभिन्न मांग की गई. इस दौरान हनुमान प्रसाद, नाथूराम, जगदीश, विश्वनाथ, राकेश, खुशी मोहम्मद, भवानी सिंह, बनवारी, ओमप्रकाश, जाकिर, सुरेश, राजेश, विनोद सहित बड़ी संख्या में दोनों वार्ड के लोग मौजूद रहे. 

hindi khabarhindi newsjhunjhunuJhunjhunu Khabarjhunjhunu newsrajasthanshekhawati news