विशाल निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन 31 अगस्त को

विशाल निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन 31 अगस्त को

लायंस क्लब सीकर कल्याण धणी और धूत होंडा द्वारा आगामी 31 अगस्त को एक विशाल निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है । शिविर में शंकरा आई हॉस्पिटल जयपुर के अनुभवी चिकित्सकों द्वारा नेत्र रोगियों की जांच एवं ऑपरेशन निशुल्क किया जाएगा । शिविर में ऑपरेशन के लिए चयनित रोगियों की जांच, उपचार ऑपरेशन एवं जयपुर आना जाना निशुल्क रहेगा। शिविर के पोस्टर का विमोचन आज जिला कलेक्टर कार्यालय में जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा द्वारा किया गया। जिला कलेक्टर ने क्लब की जन सेवा की गतिविधियों की प्रशंसा की और शिविर की सफलता की शुभकामनाएं दी। पोस्टर विमोचन के अवसर पर राकेश लाटा, धूत होंडा के निदेशक राजकुमार धूत, क्लब अध्यक्ष उदेश घासोलिया, क्लब प्रशासक नरेश प्रधान, क्लब सचिव अरविंद माथुर एवं ला. अनुराग खटोड़ उपस्थित रहे।

 

 

abtaksikar khabarSIKAR NEWS