विशेष आवश्यकता बालक – बालिकाओं की शैक्षणिक योजना पर शिक्षको के साथ चर्चा…..

विशेष आवश्यकता वाले बालक -बालिकाओं के सर्वे एवं चिन्हीकरण के तहत शहीद जयपालसिंह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खींवासर में उपप्रधानाचार्य ओमप्रकाश कांसुज़िया एवं शिक्षको के साथ ब्लॉक संदर्भ व्यक्ति सुरेश कुमार भास्कर ने दिव्यांग विद्यार्थियों की केस हिस्ट्री की जानकारी लेकर व्यक्तिगत शैक्षणिक योजना बनाकर भविष्य में करवाए जाने वाले अधिगम के बारे में बताया

विशेष आवश्यकता वाले बालक -बालिकाओं के सर्वे एवं चिन्हीकरण के तहत शहीद जयपालसिंह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खींवासर में उपप्रधानाचार्य ओमप्रकाश कांसुज़िया एवं शिक्षको के साथ ब्लॉक संदर्भ व्यक्ति सुरेश कुमार भास्कर ने दिव्यांग विद्यार्थियों की केस हिस्ट्री की जानकारी लेकर व्यक्तिगत शैक्षणिक योजना बनाकर भविष्य में करवाए जाने वाले अधिगम के बारे में बताया। विशेष शिक्षक नवीन सामोता ने विद्यार्थियों का बेसिक असेसमेंट के अनुसार मूलभूत आवश्यक उपकरणों की जानकारी देकर समग्र शिक्षा अभियान द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं से अवगत करवाया। कक्षा दो में अध्ययनरत बालिका मुस्कान का दिव्यांगता सर्टिफिकेट बनाने के लिए प्रधानाचार्य कैलाश मीणा ने अभिभावकों को अतिशीघ्र बनाने के लिए मार्गदर्शित किया।

abtakabtak newsshekhawatiSikar