वीर शहीद श्री अमरचंद जी झुंझार जी महाराज का 59 वां शहीद दिवस धूम धाम से मनाया गया…

वीर शहीद श्री अमरचंद झुंझार जी महाराज का 59वां शहीद दिवस मनाया गया बड़े धूम धाम के साथ

वीर शहीद श्री अमरचंद झुंझार जी महाराज का 59वां शहीद दिवस बड़े धूम धाम के साथ बालाजी झुंझार जी धाम राणा प्रताप नगर, झोटवाड़ा में मनाया गया। जानकारी देते हुए महाराज के सेवक श्री कपिल जी पारीक ने बताया कि इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में 13 तारीक को दोपहर में महिला समिति द्वारा मंगल गीत, 14 तारीक को विराट निशान पदयात्रा जो कि बजरंग दास जी की बगीची, खातीपुरा से रवाना होकर गुलाबी नगरी का भ्रमण करते हुए झुंझार धाम पहुँचकर महाराज के चरणों में निशान अर्पित किये तत्पश्चात विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमे हज़ारों श्रदालुओं ने बैठकर पंगत प्रसादी ग्रहण की एवं रात्रि में विशाल जागरण किया गया जिसमे शेखावाटी के संतजनों ने श्री झुंझार जी महाराज का गुणगान किया। इसके बाद रात्रि 1.08 बजे महाराज को आतिशबाज़ी के साथ सलामी दी गयी एवं 15 तारीक को प्रातः 10.15 बजे ध्वजारोहण व भजनों के साथ पुष्पांजलि दी गयी। कार्यक्रम के अंत में बालाजी झुंझार जी महिला समिति की अध्यक्ष एवं सेविका श्रीमती उर्मिला पारीक व सेवक श्री कपिल जी महाराज ने सभी का आभार व्यक्त किया।

abtakNewsSikar