सीकर।जिला उपभोक्ता जागरण समिति सीकर व कंज्यूमर कनफेडरेशन ऑफ़ इंडिया के संयुक्त तत्वाधान में 6 सितंबर को वीसीए पीसीए दिवस मनाया जाएगा। जिला अध्यक्ष सीसीआई तृप्ति त्रिपाठी ने बताया कि जिस प्रकार अन्य प्रोफेशन में उस प्रोफेशन का दिवस मनाया जाता है उसी प्रकार कंज्यूमर्स एक्टिविस्ट द्वारा यह वॉलंटरी कंज्यूमर एक्टिविस्ट व प्रोफेशनल कंज्यूमर एडवाइजर डे मनाया जाता है। उपभोक्ता जागृति के लिए किए जाने वाले सभी कार्यों के संदर्भ में राष्ट्रीय स्तर पर “उत्पाद दायित्व सुनिश्चित करना” विषय पर विचार विमर्श किया जाएगा। तृप्ति त्रिपाठी ने बताया की उपभोक्ता उस व्यक्ति को कहते हैं, जो विभिन्न वस्तुओं एवं सेवाओं का या तो उपभोग करता है अथवा उनको उपयोग में लाता है। ग्राहक वह व्यक्ति या संस्था है जो सामान खरीदता है। उपभोक्ता किसी भी वस्तु या सेवा का अंतिम उपयोगकर्ता होता है। उपभोक्ता किसी भी उत्पाद या सेवा को पुनः नहीं बेच सकते।