वुशू प्रतियोगिता में पदक जीतकर लौटीं तनवी और टीना का भव्य स्वागत…

68वीं राष्ट्रीय स्कूली प्रतियोगिता में स्वर्ण और रजत पदक जीतकर तारानगर की बेटियों ने बढ़ाया देश का मान

तारानगर की तनवी दाधीच और टीना ने 68वीं राष्ट्रीय स्कूली वुशू प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण और रजत पदक जीते। शनिवार दोपहर उनकी वापसी पर राजगढ़ रोड पर सैंकड़ों लोगों ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया। विजय जुलूस में फूल-मालाओं और पुष्पवर्षा से बेटियों का अभिनंदन किया गया।

चूरू लोकसभा प्रत्याशी रहे देवेंद्र झाझड़िया ने बेटियों की इस सफलता को देश के लिए गर्व का क्षण बताया। उन्होंने कहा कि तनवी और टीना ने अपने खेल से यह साबित किया है कि सही प्रशिक्षण और सुविधाओं से हमारी बेटियां अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का नाम रोशन कर सकती हैं। चूरू वुशू संघ सचिव चिंतित शर्मा ने बताया कि तनवी ने बालिका वर्ग में स्वर्ण और टीना ने रजत पदक जीता। जश्न में स्थानीय नेताओं और बड़ी संख्या में नागरिकों ने भाग लिया, जो अपनी बेटियों की उपलब्धि पर गर्व महसूस कर रहे थे।

abtakNewsSikar