राजस्थान में आज से वेस्टर्न डिस्टर्बेंस सक्रिय हो रहा है, जिससे प्रदेश के कई हिस्सों में बादल छाने और हल्की बारिश होने की संभावना है। सीकर समेत कुछ इलाकों में आज और कल बादलों की आवाजाही बनी रह सकती है। मौसम में बदलाव के बीच न्यूनतम तापमान में 1.3 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है। फतेहपुर स्थित कृषि अनुसंधान केंद्र में आज न्यूनतम तापमान 4.5 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, जबकि रविवार को यहां न्यूनतम 5.8 और अधिकतम तापमान 23.5 डिग्री था।
जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार, दोपहर से वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का प्रभाव दिखने लगेगा और 3-4 फरवरी को प्रदेश के कई इलाकों में बादल छाने के साथ हल्की बारिश हो सकती है। हालांकि, 5 फरवरी से फिर मौसम शुष्क रहेगा और ठंड दोबारा बढ़ने की संभावना है। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, इस बार फरवरी में न्यूनतम और अधिकतम तापमान औसत से अधिक रह सकता है, लेकिन वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की सक्रियता के चलते मौसम में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा।