वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का असर खत्म, तापमान में गिरावट…

सीकर में 4.5 डिग्री गिरा न्यूनतम तापमान, 19 मार्च तक मौसम शुष्क रहेगा

 हाल ही में सक्रिय वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण हुई बारिश अब थम चुकी है, लेकिन मौसम में ठंडक बढ़ गई है। सोमवार सुबह सीकर में न्यूनतम तापमान 4.5 डिग्री गिरकर 10.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इससे पहले रविवार को न्यूनतम तापमान 15 डिग्री और अधिकतम 32 डिग्री था।

मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का असर खत्म होने से तापमान में गिरावट आई है, जो अगले दिन भी जारी रह सकती है। इसके बाद धीरे-धीरे तापमान बढ़ने लगेगा। जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार, 19 मार्च तक मौसम शुष्क रहेगा और कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा, जब तक नया वेस्टर्न डिस्टर्बेंस सक्रिय नहीं होता।

abtakhindi news