वेस्ट जोन सीबीएसई फुटबॉल प्रतियोगिता में केशवानंद की दोहरी सफलता

प्रेसीडेंसी रेजिडेंशियल स्कूल भिवाड़ी अलवर में प्रतियोगिता चल रही हैं.

सीकर के एनएच 52 स्थित स्वामी केशवानंद सीबीएसई स्कूल ने वेस्ट जोन सीबीएसई फुटबॉल प्रतियोगिता में आज सूरतगढ़ पब्लिक स्कूल सूरतगढ़ एवं संस्कृति ग्लोबल स्कूल श्रीगंगानगर को क्रमशः 1-3 एवं 0-4 से मात देते हुए दोहरी सफलता अर्जित की हैं.

प्रेसीडेंसी रेजिडेंशियल स्कूल भिवाड़ी अलवर में प्रतियोगिता चल रही हैं. केशवानंद की तरफ से राहुल ,अंशुमन, दीपक ने विजई गोल दागे गोलकीपर सुनील जाट के शानदार प्रदर्शन के बलबूते यह सफलता अर्जित की हैं.

hindi newsrajasthanrajasthan newsSikarSIKAR NEWSSwami Kesavanand Educational InstituteSwami Kesavanand Educational Institute Sikar