अंतराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन की सीकर जिला इकाई की ओर से जैन बड़ा मंदिर में जैन समाज के दसलक्षण पर्व में दस दिन के उपवास करने वाले सौरव अजमेरा, आयुषी दीवान एवम दीक्षा जैन का माला ,दुपट्टा एवम अभिनंदन पत्र भेट कर सम्मेलन के जिलाध्यक्ष पवन मोदी एवम महामंत्री सुरेश अग्रवाल ने सम्मान किया जैन समाज जिले के चार बड़े घटकों में एक घटक इकाई है इस दौरान राज्य न्यायिक सेवा के सुकेश संगही ,अनुभव सेठी, अजित जयपुरिया, आशीष जेपुरिया ,पदम पिरका आदि गणमान्यजन उपस्थित थे।