इस नवरात्रि जिले के लोगों के लिए अच्छी खबर है। सीकर से वैष्णोदेवी के लिए कल से सीधी ट्रेन उपलब्ध रहेगी। दरअसल कल से रेलवे के द्वारा उदयपुर सिटी-श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा-उदयपुर सिटी ट्रेन का संचालन किया जाएगा। यह ट्रेन सीकर के रास्ते होकर चलेगी। ट्रेन का सीकर स्टेशन पर 5 मिनट के लिए ठहराव भी होगा। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशिकिरण के अनुसार गाड़ी संख्या 09603, उदयपुर सिटी-श्रीमातावैष्णोदेवी कटरा स्पेशल ट्रेन 2 अक्टूबर से 13 नवंबर तक उदयपुर सिटी से बुधवार को रेलवे समय के अनुसार 01.50 बजे रवाना होकर गुरूवार को 05.50 बजे श्रीमातावैष्णोदेवी कटरा पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09604, श्रीमातावैष्णोदेवी कटरा – उदयपुर सिटी स्पेशल ट्रेन 3 अक्टूबर से 14 नवंबर तक श्रीमातावैष्णोदेवी कटरा से गुरूवार को 10.50 बजे रवाना होकर शुक्रवार को 13.55 बजे उदयपुर सिटी पहुंचेगी। यह ट्रेन मार्ग में राणाप्रतापनगर, मावली, चंदेरिया, भीलवाडा, मांडल, बिजयनगर, नसीराबाद, अजमेर, किशनगढ़, फुलेरा, रींगस, सीकर, नवलगढ, झुंझुनू, चिडावा, सुरजगढ, लोहारू, सादुलपुर, सिवानी, हिसार, धुरी, लुधियाना, जालन्धर कैंट, पठानकोट कैंट, जम्मूतवी व शहीद कप्तान तुषार महाजन रेलवे स्टेशन पर ठहराव करेगी। ट्रेन बुधवार को उदयपुर सिटी से रात 1:50 पर रवाना होगी जो बुधवार सुबह 11:15 सीकर पहुंचेगी। यहां पर 5 मिनट के ठहराव के बाद 11:20 पर ट्रेन आगे के लिए रवाना होगी। वही वापसी में ट्रेन कटरा से गुरुवार सुबह 10:50 पर रवाना होने के बाद शुक्रवार की रात 3:25 पर सीकर स्टेशन पहुंचेगी। यहां 5 मिनट के ठहराव के बाद ट्रेन आगे के लिए रवाना होगी।