व्यापारी से लूट के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, गाड़ी रोककर मारपीट कर कैश लेकर फरार….

बदमाशों ने व्यापारी की गाड़ी को घेरकर हमला किया, लाखों की नकदी लूटकर हुए फरार; पुलिस ने सीसीटीवी और लोकेशन ट्रेसिंग से पकड़ा

सीकर में बकरा व्यापारियों से लूट और मारपीट के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। बदमाशों ने व्यापारियों की पिकअप गाड़ी को तीन अन्य वाहनों से घेरकर रोका और मारपीट कर लाखों रुपये की नकदी लूटकर फरार हो गए थे। घटना धोद थाना क्षेत्र की है।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान जगमाल सिंह (25), निवासी धोद और जयवीर (20), निवासी डीडवाना-कुचामन के रूप में हुई है। दोनों आरोपी सीकर जिले के ही रहने वाले हैं। फिलहाल पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है।

10 सितंबर को रामावतार (35), निवासी लोसल ने इस मामले में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। रिपोर्ट के अनुसार, रामावतार और उनके साथी खालिद और आयान बकरा बेचने के बाद सीकर मंडी से वापस लोसल लौट रहे थे। तभी भेरुजी मोड़ के पास तीन अज्ञात गाड़ियां—स्विफ्ट, स्कॉर्पियो और कैंपर—बिना नंबर प्लेट के उनके पीछे आ गईं। इन गाड़ियों में लगभग 15 लोग सवार थे।

बदमाशों ने पहले व्यापारियों की गाड़ी को आगे और पीछे से घेर लिया और फिर लाठी-डंडों से उन पर हमला कर दिया। उन्होंने व्यापारियों की गाड़ी को नुकसान पहुंचाया और उसमें रखे करीब 2 लाख 97 हजार रुपये लूटकर भाग निकले। घटना की वजह से सड़क पर जाम लग गया, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया। पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को धोद सीएचसी में भर्ती करवाया।

घटना के बाद पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू की। पुलिस टीमों ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली और आरोपियों की लोकेशन ट्रेस कर उनकी पहचान की। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आज आरोपियों को उनके ठिकानों से गिरफ्तार कर लिया।

abtakNewsSikar