मैना सदन में व्यापार संघ की नई कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाड़ी, सैनिक कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष प्रेम सिंह बाजौर और सेवा दल के जिलाध्यक्ष रविकांत तिवाड़ी ने कार्यक्रम में भाग लिया। इस मौके पर दयाल सिंह शेखावत को अध्यक्ष, कृष्णा मित्तल को कार्यकारी अध्यक्ष, और श्याम सुन्दर पारीक को संयोजक के रूप में शपथ दिलाई गई। समारोह में राधेश्याम पारीक ने सांसद का स्वागत किया और कई प्रमुख व्यक्ति उपस्थित थे।