शराब ठेके के पास 2 लोगों पर किया था हमला, गाड़ी में की थी तोड़फोड़

शराब ठेके के पास 2 लोगों पर किया था हमला, गाड़ी में की थी तोड़फोड़

खाटूश्यामजी सदर थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जानलेवा हमले के वांटेड आरोपी राजपाल नेहरा को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर दो व्यक्तियों पर हमला किया था और उनकी गाड़ी में तोड़फोड़ की थी। पीड़ित जयवीर (37) ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह अपने साथी सुवालाल के साथ पलसाना से लौट रहे थे। गोवटी स्थित शराब ठेके के पास राजपाल नेहरा और उसके साथियों ने उन पर हमला कर दिया। आरोपियों ने दोनों की बेरहमी से पिटाई की और गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए विशेष टीम का गठन किया और दबिश देकर मुख्य आरोपी राजपाल नेहरा को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है।

CLC sikarhealthNewsPRINCE EDUHUBPRINCE EDUHUB SIKARSarkari NaukriSarkari Result 2022Sarkari Result 2023SIKAR NEWSsikar updatevidhyasaram school sikar