शहरी चिकित्सा संस्थानों और मातृत्व, शिशु स्वास्थ्य, पोषण सत्रों का किया निरीक्षण

शहरी चिकित्सा संस्थानों और मातृत्व, शिशु स्वास्थ्य, पोषण सत्रों का किया निरीक्षण

चिकित्सा विभाग के जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ विशाल सिंह, विश्व स्वास्थ्य संगठन के एसएमओ डॉ अंकुर सांगवान और सहायक सांख्यिकी अधिकारी आनंदीलाल जांगिड़ ने गुरूवार को शहर की शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र अम्बेडकर नगर और औद्योगिक क्षेत्र शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया। इस के दौरान जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ विशाल सिंह ने लू तापघात के बचाव व मौसमी बीमारियों की रोकथाम की तैयारी, ओआरएस कॉर्नर, दवाइओं की उपलब्धता सुनिश्चित रखने, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर कार्यरत सभी एएनएम द्वारा आवंटित वार्डों के अनुसार नियमित टीकाकरण सत्र आयोजित कर वार्डों की गर्भवती महिलाओं को पीसीटीएस पोर्टल पर रजिस्टर करने, प्रसव पूर्व सभी एएनसी जांचों की सुविधा प्रदान करने और गर्भवती महिलाओं और बच्चों का समय पर शत प्रतिशत टीकाकरण संपादित करने,  दी गई शत प्रतिशत सेवाओं का रिकॉर्ड संधारण, निर्धारित प्रपत्र में नियमित रिपोर्टिंग, पीसीटीएस और यूविन पोर्टल पर एंट्री, एमसीएचएन सत्रों पर यूपीएचसी की सभी आशाओं की सत्र पर ड्यू लिस्ट के साथ उपस्थिति, पीसीटीएस सॉफ्टवेयर से ड्यू सर्विसेज फॉर ए एनएम का विश्लेषण, यूविन पोर्टल पर हैड काउंट सर्वे और ड्यू लिस्ट के अनुसार लाभार्थियों का आशा के माध्यम से शत प्रतिशत प्रीरजिस्ट्रेशन करने के निर्देश दिए।

abtakchuruJhunjhunu Khabarrajasthanrajasthan khabarrajasthan newsrajasthan updatesarkari jobsSarkari NaukriSarkari ResultSarkari Result 2022sikar khabarSIKAR NEWSsikar updatevidhyasaram school sikar