शहर के बीचों-बीच भीषण सड़क हादसा: शादी से लौट रहे दोस्तों की कार डिवाइडर पर चढ़कर पोल से टकराई, 2 युवकों की मौत

राजस्थान के सीकर शहर में शुक्रवार सुबह भीषण सड़क हादसा हुआ. कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ी और बिजली के पोल और ट्रैफिक की गुमटी से जा टकराई. हादसें में कार सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं मजूदर समेत तीन घायल गए.

तेज रफ्तार कार डिवाइडर पर चढ़कर ट्रैफिक की गुमटी से जा टकराई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. दो युवक और एक राहगीर भी घायल हो गया. घायल कार से बाहर आने के लिए शीशे पर भी मारते रहे. हादसा शुक्रवार सुबह करीब 4:45 बजे सीकर के कल्याण सर्किल का है.सीकर कोतवाली थाने के हैड कॉन्स्टेबल फूलचंद थालौड़ ने बताया कि सौरभ सैनी दोस्तों के साथ अपनी बुआ की लड़की की शादी प्रधान जी का जाव में गुरुवार को थी. सभी दोस्त शादी में से शुक्रवार सुबह कार से घूमने निकले थे. बजरंग कांटा की तरफ से फतेहपुर रोड आ रहे थे. कल्याण सर्किल पर दिलीप पान भंडार के सामने घुमाव पर पहले कार डिवाइडर पर चढ़ी. इसके बाद अभय कमांड सेंटर के कैमरा और पुलिस केबिन को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि सभी उसमें फंस गए. मौके से गुजर रहे लोगों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर आकर युवकों को बाहर निकाला. तब तक सीकर शहर के नायकान मौहल्ला के रहने वाले सौरभ सैनी (24) और परशुराम पार्क के पास रहने वाले नरेंद्र शर्मा (25) की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं सुनील कुमार और जागृत खंडेलवाल घायल हो गए. कार की टक्कर से राहगीर ओमप्रकाश निवासी किंदौर भी घायल हो गए. कार सवार एक युवक भाग गया.प्रत्यक्षदर्शी नीलम ने बताया कि वह शुक्रवार सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए घर से निकली थी. कल्याण सर्किल पर तेज रफ्तार कार उनके पास से गुजरी. इसके बाद कार आगे जाकर डिवाइडर पर चढ़कर टकरा गई. टक्कर के कार सवार युवक बाहर निकलने के लिए कांच पर हाथ पैर भी मारते रहे. हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवकों को एस के हॉस्पिटल में भेजा. परिजन भी हॉस्पिटल पहुंचे. शव परिवार को सौंपे गए वहीं घायलों का इलाज चल रहा है. 

Videos:- 

Facebook: तेज रफ्तार से बेकाबू कार डिवाईडर पर चढ़कर टकराई पोल से, कजिन की शादी से लौटे भाई और दोस्त की मौत 

Youtube: तेज रफ्तार से बेकाबू कार डिवाईडर पर चढ़कर टकराई पोल से, कजिन की शादी से लौटे भाई और दोस्त की मौत

accidentaccident in sikarhindi khabarhindi newsrajasthanrajasthan newsRoad AccidentSikarSIKAR NEWS