सीकर में रविवार को जयगुरुदेव बाबा उमाकांत महाराज के अनुयायियों ने शाकाहार और नशामुक्ति का संदेश देने के लिए रैली निकाली। यह रैली रामलीला मैदान से शुरू होकर शहर के विभिन्न प्रमुख स्थानों से गुजरते हुए दूजोद स्थित आश्रम में संपन्न हुई। व्यापारियों ने कई जगहों पर रैली का स्वागत किया। राष्ट्रीय वक्ताओं पुष्कर दत्त शर्मा और ओपी वर्मा ने इसे रवाना किया। संगत के प्रवक्ता मगन सिंह ने बताया कि इस दौरान राजकंवर, सरिता देतरवाल, विना राठौड़, राजेश पंवार, विजय फेड़िया और प्रदीप सैनी समेत कई सेवादार शामिल रहे।