शहीद दिवस: विद्याश्रम में मनाया गया शहीद दिवस, शहीदों की दी श्रद्धांजलि

सीकर के स्थानीय धोद रोड स्थित विद्याश्रम ग्लोबल एकेडमी शिक्षण संस्थान में पुलवामा में शहीद हुए जवानों की याद में दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धाजंलि अर्पित की गई.

विद्याश्रम ग्लोबल एकेडमी शिक्षण संस्थान में आज शहीद दिवस मनाया गया. संस्था की निदेशक मंजू लाटा ने विद्यार्थियों को बताया कि आज ही के दिन तीन स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव थापर को अंग्रेजों ने फांसी पर चढ़ा दिया था. बहुत कम उम्र में इन वीरों ने लोगों के कल्याण के लिए लड़ाई लड़ी और इस देश के लिए अपने प्राणों की आहुति दी. सबने दो मिनट का मौन रखकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की.

संस्था की सीईओ अनुराधा पांडे ने बताया कि आज का दिन इतिहास में पुलवामा की दुखद घटना के साथ भी दर्ज है, जिसमें आतंकवादी हमले में 40 सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए थे. साथ ही बच्चों को यह भी बताया कि हमें अच्छी शिक्षा के साथ-साथ अच्छे नागरिक बनकर देश की सेवा, सुरक्षा और उन्नति के लिए हमेशा तत्पर रहना चाहिए.

इस अवसर पर संस्था निदेशक मंजू लाटा, सीईओ अनुराधा पांडे, प्रबंधक कृष्ण गोपाल पांडे, एवं समस्त स्टाफ के सदस्य मौजूद रहे.

hindi khabarhindi newsrajasthanrajasthan newsSikarvidhyasram school