शहीद भगत सिंह को क्रांतिकारी श्रद्धांजलि….

भगत सिंह की मूर्ति का अनावरण एवं पार्क का लोकार्पण

भगत सिंह के सपनों का भारत निर्मित करने के लिए जनता को आगे आना होगा – कॉमरेड अमरा राम

देश का संविधान और लोकतंत्र बचाने के लिए जनता को एकजुट होना होगा- गोविंद सिंह टोडासरा

नेछवा पंचायत समिति के घिरनिया बड़ा ग्राम में शहीद ए आजम भगत सिंह जयंती के अवसर पर उनकी प्रतिमा का अनावरण एवं भगत सिंह पार्क का लोकार्पण प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा एवं सांसद कॉमरेड अमराराम द्वारा किया गया। इस अवसर पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए कॉमरेड अमराराम ने कहा कि भगत सिंह और उनके क्रांतिकारी साथियों ने जिन मूल्यों और आदर्शों के लिए बलिदान दिया, हम वैसा देश और समाज आज भी नहीं बना पाएं हैं। भगतसिंह का सपना था कि आजादी के बाद भारत में वर्गहीन शोषणविहीन समाजवादी समाज की स्थापना हो तथा सत्ता पर किसान- मजदूर- मेहनतकश जनता का नियंत्रण हो। लेकिन आज पूंजीवादी कॉरपोरेट और सांप्रदायिक ताकतों ने सत्ता को हथिया कर देश के तमाम संसाधनों पर नियंत्रण कर लिया है तथा संविधान और लोकतंत्र को तहस नहस कर दिया है। इसीलिए किसानों को आंदोलन के लिए मजबूर होना पड़ा। किसान आंदोलन ने देश के संविधान और लोकतंत्र को बचाने का काम किया है। अब जरूरत इस बात की है कि देश का युवा, किसान, मजदूर और आम जनता शहीद ए आजम भगत सिंह से प्रेरणा लेकर उनके सपनों के भारत का निर्मित करने, देश के संविधान और लोकतंत्र को बचाने के लिए इस संघर्ष को और व्यापक बनाए।

प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह टोडासरा ने कहा कि शहीद ए आजम भगत सिंह की प्रतिमा गांव गांव,ढाणी ढाणी लगनी चाहिए, ताकि नौजवान पीढ़ी उनसे प्रेरणा ले सके। उन्होंने कहा कि शहीदों के सम्मान में आयोजित कार्यक्रम किसी राजनीतिक उद्देश्य के लिए नहीं होते, ऐसे कार्यक्रमों में सभी विचारधाराओं के लोगों को शामिल होकर हमारे स्वाधीनता सेनानियों का दिल से सम्मान करना चाहिए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जब देश के संविधान और लोकतंत्र के सामने संकट था, तब हमने राजनीतिक विचारधाराओं के भेद भूलकर इंडिया गठबंधन बनाया। मुझे खुशी है कि सीकर में इस गठबंधन को जनता ने आशीर्वाद दिया। आगे भी जनता के हित में जब जब जरूरत होगी हम मिलकर सरकार के पास जाएंगे, राजनीतिक मतभेदों को भूलकर सरकार के अच्छे कामों का समर्थन करेंगे तो जन विरोधी कामों का विरोध भी करेंगे, किंतु जनता का अहित नहीं होने देंगे। इस अवसर पर उन्होने ग्रामीणों से प्राप्त ज्ञापनों का शीघ्र समाधान कराने का भी आश्वासन दिया। कार्यक्रम में श्रीमती सुनिता गिठाला,अध्यक्ष – सीकर जिला कांग्रेस कमेटी,कामां के कांग्रेस नेता सीए मुख्यत्यार अहमद,श्री रामनिवास ढाका,निदेशक – केशवानंद शिक्षण संस्थान,श्री कपिल शर्मा,जिला परिषद सदस्य ने भी विचार व्यक्त किए। नवोदय ऊर्जा सोसायटी के अध्यक्ष आनंद ,प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव योगेश नागर,श्री जीताराम मील – अध्यक्ष,जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लि.सीकर,श्री रामचंद्र बगड़िया – जिला परिषद सदस्य, कॉ.बनवारी नेहरा – लक्ष्मणगढ़ तहसील सचिव,सीपीआईएम,श्री इस्लामुद्दीन खोखर – अध्यक्ष,ब्लॉक कांग्रेस कमेटी, नेछवा,श्री सोहन लाल रणवां,पंचायत समिति सदस्य इत्यादि उपस्थित रहे।धन्यवाद संबोधन कॉ.मोहन सिंह फौजी,पूर्व सरपंच ने दिया जिनकी शहीद भगत सिंह पार्क के निर्माण व प्रतिमा स्थापना में मुख्य भूमिका रही। कॉ.मोहन सिंह फौजी ने घोषणा की,कि मार्टर लैंड – हुसैनीवाला के लिए 23 मार्च 25 को बलिदान दिवस पर ग्राम घिरानियां बड़ा से बस जायेगी।

abtakNewsSikar