सीकर के बजाज रोड स्थित दिगंबर जैन तेरहपंथ पंचायती मंदिर में गुरुवार को शांतिनाथ विधान का आयोजन भक्ति भाव से संपन्न हुआ। सुबह अभिषेक व शांतिधारा के बाद संगीतमय विधान की शुरुआत ब्रह्मचारी संजीव भैया और ब्रह्मचारी अंकित भैया के मार्गदर्शन में हुई। कार्यक्रम में जैन समाज के श्रद्धालुओं ने भाग लेकर आत्मिक शुद्धि और मोक्ष की दिशा में साधना की।
अनुष्ठान के दौरान सभी ने सामूहिक रूप से विश्व शांति, मानव कल्याण और जीव मात्र की भलाई की कामना की। गोपाल लाला, पवन सेठी, पवन छाबड़ा, विनोद पाटनी और सुरेश बाकलीवाल परिवार को विशेष धार्मिक पात्रत्व प्राप्त हुआ। इस अवसर पर विद्यासागर महाराज के समाधि प्रसंग भी सुनाए गए, जिससे श्रद्धालु भावविभोर हो उठे। आयोजन में बड़ी संख्या में धर्मप्रेमी शामिल हुए।