शादी का झांसा देकर पैसे हड़पने का मामला, युवक ने एसपी से लगाई गुहार…

सायला थाना क्षेत्र में धोखाधड़ी का मामला, पुलिस पर कार्यवाही में लापरवाही का आरोप

सायला थाना क्षेत्र में शादी का झांसा देकर एक युवक से पैसे हड़पने का मामला सामने आया है। पीड़ित युवक करतार सिंह ने आरोप लगाया कि उसे और उसके परिवार को शादी के नाम पर धोखा दिया गया और इसके बाद पुलिस ने उसकी शिकायत पर कार्रवाई नहीं की।

सांगाणा निवासी करतार सिंह की शादी 26 अक्टूबर को डीसा की युवती लक्ष्मी कंवर से हुई थी, लेकिन बाद में पता चला कि युवती और उसके सहयोगियों ने धोखाधड़ी की। 21 नवंबर को अचानक पुलिस घर आई और लक्ष्मी को बिना किसी कारण के उठा ले गई। जब करतार ने सायला थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई, तो उसे धमकाया गया और रिपोर्ट नहीं ली गई। इस पर उसने एसपी से शिकायत की।

धोखाधड़ी का तरीका
युवक ने बताया कि शादी से पहले, 2 अक्टूबर को गौतम सिंह और मोड़ सिंह जैसे लोग उसके घर आए और शादी के लिए 3.50 लाख रुपये की मांग की। इसके बाद, 10 अक्टूबर को शादी तय हुई और 30 हजार रुपये नकद और 20 हजार रुपये ट्रांसफर किए गए। 26 अक्टूबर को होटल में शादी हुई, लेकिन बाद में यह सामने आया कि लक्ष्मी कंवर एक धोखाधड़ी करने वाली महिला थी। 18 नवंबर को जब उसका पता चला, तो युवक ने उसे नहीं भेजा, लेकिन पुलिस ने उसे घर से उठा लिया।

वीडियो में लेन-देन दिखा
किसी वीडियो में आरोपी गौतम सिंह और भरत सिंह को शादी के पहले रुपये का लेन-देन करते हुए देखा गया है, और एक अन्य वीडियो में युवक और युवती शादी के फेरे लेते हुए दिख रहे हैं।

पुलिस की लापरवाही
कातार सिंह ने आरोप लगाया कि सायला थाने के कांस्टेबल पब्बाराम ने उसकी धोखाधड़ी की रिपोर्ट नहीं ली और धमकी दी कि आगे कार्रवाई की तो उसे फंसा दिया जाएगा। थाने में रिपोर्ट न लेने के बाद उसने एसपी से गुहार लगाई।

पुलिस का बयान
सायला थाना अधिकारी महेंद्र सिंह ने बताया कि सीएम हेल्पलाइन पर लड़की की शिकायत के बाद उसे थाने लाया गया था। युवती ने कहा था कि वह अपने घर जाना चाहती है। उसे सखी सेंटर भेजने के बाद, उसके परिवार के साथ उसे घर भेज दिया गया। धमकाने का आरोप कोई भी लगा सकता है।

abtakNewsSikar