शादी के घर में गैस चूल्हे से भड़की आग: मां-बेटे समेत छह झुलसे, महिला की हालत गंभीर…

श्रीमाधोपुर में चाय बनाते समय गैस लीक होने से हादसा, शादी की खुशियां मातम में बदलीं

श्रीमाधोपुर के भोजलाई जोहड़ क्षेत्र में सोमवार दोपहर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक घर में गैस चूल्हे से अचानक आग भड़क उठी। हादसे में शादी में शामिल होने आए छह लोग झुलस गए, जिनमें एक महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी पीड़ित दौसा जिले के गढ़ मंडावरा गांव से श्रीमाधोपुर पहुंचे थे।

प्रत्यक्षदर्शी नरेश नावरिया (40) ने बताया कि उसका छोटा भाई मुकेश की पत्नी सुनीता (26) चाय बना रही थी, तभी उसने गैस लीक होने की आशंका जताई और अपने जीजाजी को इसकी जानकारी दी। जैसे ही माचिस जलाई गई, चूल्हे ने तेज आग पकड़ ली और सुनीता की साड़ी में आग लग गई। पास ही मौजूद उसका 6 वर्षीय बेटा करण और भतीजा राहुल (10) भी लपटों की चपेट में आ गए।

शोर सुनकर घर के अन्य सदस्य नरेश, शेरसिंह और प्रेमचंद मौके पर पहुंचे और आग बुझाने की कोशिश में वे भी झुलस गए। सुनीता के हाथ, पैर, गर्दन, चेहरा और पीठ पर गंभीर जलन हुई है, जिसे गंभीर स्थिति में हायर सेंटर रेफर किया गया है।

परिजनों का कहना है कि गैस चूल्हे की पाइप ढंग से फिट नहीं थी, जिससे गैस रिसाव हुआ। इसी चूल्हे पर सुबह खाना भी बनाया गया था। नरेश ने बताया कि वह और उसका भाई दिल्ली में रहते हैं और साली पूजा की शादी में शरीक होने श्रीमाधोपुर आए थे। परिवार की खुशियों के बीच अचानक हुई इस घटना ने सभी को स्तब्ध कर दिया।