शादी समारोह में पहुंचा, लौटते वक्त गायब मिली कार…

दोस्त की TATA ZEST लेकर आया था युवक, पार्किंग से हुई चोरी, पुलिस जांच में जुटी

सीकर जिले के जाजोद थाना क्षेत्र में एक युवक की कार शादी समारोह की पार्किंग से रहस्यमय ढंग से गायब हो गई। युवक जयपुर से अपने दोस्त की TATA ZEST कार लेकर कांसरडा गांव में एक विवाह कार्यक्रम में शामिल होने आया था। रात करीब 9 बजे उसने कार पार्क की, लेकिन जब करीब ढाई घंटे बाद लौटकर आया तो कार वहां से नदारद थी।

कंवरपुरा निवासी नरेंद्र कुमार ने पुलिस को बताया कि वह जयपुर से श्रीराम नामक दोस्त की गाड़ी लेकर समारोह में आया था। रात 11:30 बजे वापस लौटते समय जब वह गाड़ी लेने गया, तो वह गायब मिली। अब जाजोद थाना पुलिस क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से गाड़ी की तलाश कर रही है।