शिक्षक दिवस के अवसर पर ब्लॉक पिपराली द्वारा आयोजित ब्लॉक स्तरीय शिक्षक सम्मान 2024 से संजय शर्मा व विनोद कुमार को सम्मानित किया गया। सम्मान के रूप में इन्हें माला व साफा पहनाकर श्रीफल व 5100 रूपए का चेक प्रदान किया गया। यह सम्मान इन्हें शिक्षा के क्षेत्र में इनके उत्कृष्ट योगदान और समर्पण के लिए प्रदान किया गया है।मंच संचालन कर रहे आर पी रवि जोशी ने बताया कि इन्होंने अपनी मेहनत और लगन से न केवल छात्रों की शैक्षिक उन्नति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, बल्कि शिक्षा के क्षेत्र में कई नवाचार भी किए हैं। उनके प्रेरणादायक शिक्षण विधियों और विद्यार्थियों के प्रति उनकी संवेदनशीलता ने उन्हें पूरे ब्लॉक में एक आदर्श शिक्षक के रूप में स्थापित किया है।समारोह में ब्लॉक शिक्षा अधिकारी श्रीमती सुमन चौधरी ने कहा कि सम्मानित शिक्षकों का समर्पण और उनके द्वारा किए गए प्रयास सभी शिक्षकों के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं। एसीबीओ रामनारायण सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षक का कार्य न केवल शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ावा देता है, बल्कि समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने में भी सहायक होता है। वही कार्यक्रम की मुख्य अतिथि पंचायत समिति पिपराली की प्रधान श्रीमती मनभरी देवी ने शिक्षक दिवस की बधाई देते हुए कहा कि शिक्षक समाज का आईना होता है जो समाज को संस्कारित बनाने में सहयोग करता है । संजय शर्मा ने इस सम्मान को पूरे शिक्षक समुदाय और अपने विद्यार्थियों के समर्पण के रूप में स्वीकार किया। उन्होंने कहा, “यह सम्मान मेरे लिए एक बड़ी प्रेरणा है और मैं इसे अपने सभी सहयोगियों और विद्यार्थियों की मेहनत को समर्पित करता हूँ।”यह सम्मान समारोह पंचायत समिति पिपराली के सभागार में आयोजित किया गया। इस मौके पर अशोक कुमार मूंड, नरसिंह देव शर्मा ,बलवीर सिंह ,भगत सिंह ,बनवारी लाल, नेमीचंद, सुरेंद्र कुमार सैनी ,कुमार गौरव शर्मा ,महेंद्र भामू ,महेंद्र परसोया ,उपेंद्र कुमार ,पाबू दान सिंह, राजकुमार ,सोहनी देवी ,राजेंद्र सिंह ,अमित सैनी ,बलवंत सिंह एवं उपस्थित अन्य जनप्रतिनिधियों ने माला पहनाकर शिक्षकों का सम्मान किया।