राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय की जिला बैठक आज सीकर के श्री गोपाल फोगावट स्मृति प्रन्यास भवन में आयोजित की गई। यह बैठक श्री कल्याण राजकीय चिकित्सालय के सामने स्थित संगठन के जिला कार्यालय में हुई। कार्यक्रम का शुभारंभ विशिष्ट अतिथि शिव शंकर शर्मा, जिला अध्यक्ष हमीर सिंह, जिला मंत्री कल्याण सिंह और जिला सभा अध्यक्ष श्रवण सिंह ने संयुक्त रूप से किया।
जिला मंत्री कल्याण सिंह ने प्रदेश सम्मेलन में ऐतिहासिक उपस्थिति के लिए सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया और संगठन की वर्तमान गतिविधियों पर प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। उन्होंने शिक्षा और शिक्षकों के हित में संगठन की प्रतिबद्धता को दोहराया।
प्रवासी कार्यकर्ता शिव शंकर शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि संगठन का प्रत्येक कार्यकर्ता राष्ट्रहित को सर्वोपरि मानता है। उन्होंने कहा, “हमारा उद्देश्य राष्ट्रीय हित में शिक्षा, शिक्षा हित में शिक्षक और शिक्षक हित में समाज है।” उन्होंने संगठन की उपशाखाओं को मजबूत करने और संकुल स्तर पर संयोजक एवं उपसंयोजक की भूमिका को सक्रिय करने पर जोर दिया।
जिला अध्यक्ष हमीर सिंह ने संगठन की सक्रियता पर बल देते हुए कहा कि संकुल संरचना के बाद कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी और बढ़ गई है। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से संगठन के लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए और अधिक सक्रिय रहने का आह्वान किया।
बैठक में सभी उपशाखाओं के अध्यक्ष और मंत्रियों ने प्रदेश सम्मेलन में भाग लेने वाले शिक्षकों की सूची और संकुल संरचना की समीक्षा की। साथ ही, संकुल संयोजक और सहसंयोजक की बैठक के लिए योजनाओं पर विस्तृत चर्चा हुई। इसके अलावा, वर्ष प्रतिपदा की कार्य योजना और सामाजिक समरसता दिवस की कार्य योजना पर भी विचार-विमर्श किया गया।
इस कार्यक्रम में प्रदेश, संभाग और जिला स्तर के दायित्ववान कार्यकर्ता, जिला कार्यकारिणी के सदस्य, उपशाखाओं के मंत्री, अध्यक्ष, महिला मंत्री और अन्य सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन बिहारी सिंह कविया ने किया।
यह बैठक संकुल संरचना की समीक्षा, उपशाखा स्तर पर संकुल संयोजक और सहसंयोजक की बैठक, वर्ष प्रतिपदा की कार्य योजना और सामाजिक समरसता दिवस की कार्य योजना बनाने के साथ संपन्न हुई। संगठन ने शिक्षा और शिक्षकों के हित में नई रणनीतियों को लेकर आगे बढ़ने का संकल्प लिया।