सीकर में राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत का 63वां जिला अधिवेशन रविवार को शिक्षक भवन में आयोजित हुआ। अधिवेशन में संगठन और शिक्षा व्यवस्था के उत्थान को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। कार्यक्रम के दौरान वर्ष 2024-25 का प्रतिवेदन जिला मंत्री नागरमल गढ़वाल ने और आय-व्यय रिपोर्ट कोषाध्यक्ष रमेश पूनिया ने प्रस्तुत की। इस मौके पर प्रदेश महामंत्री उपेंद्र शर्मा समेत अन्य पदाधिकारियों ने सरकारी नीतियों और संगठन की भूमिका पर अपने विचार साझा किए।
अधिवेशन में सर्वसम्मति से विनोद पूनिया को अध्यक्ष चुना गया। नवगठित कार्यकारिणी में कार्यकारी अध्यक्ष नागरमल गढ़वाल, महिला उपाध्यक्ष उर्मिला पूनिया और जिला मंत्री फारुक अली सहित 25 पदाधिकारी व 10 आमंत्रित सदस्य शामिल किए गए। कार्यक्रम का संचालन पोखरमल बुरड़क ने किया और चुनाव प्रक्रिया की निगरानी पर्यवेक्षक इरफान अली व निर्वाचन अधिकारी भंवर सिंह मूंड ने की।