शिक्षा पर बीकानेर में होगा अंतरराष्ट्रीय मंथन, डॉ. जोशी करेंगी सीकर जिले का प्रतिनिधित्व

18 से 19 दिसंबर, 2022 को बीकानेर के गजनेर रोड स्थित जाट भवन धर्मशाला में शिक्षा पर अंतरराष्ट्रीय मंथन होगा. जिसमें विद्या भारती बी. एड. कॉलेज, सीकर से डॉ. मीना जोशी सीकर जिले का प्रतिनिधित्व करेगी. 

विश्व के महान् दार्शनिक, मनोवैज्ञानिक एवं समाजशास्त्रियों का शिक्षा में योगदान (नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के विशेष सन्दर्भ में) विषय पर दिनांक 18 से 19 दिसंबर, 2022 को बीकानेर के गजनेर रोड स्थित जाट भवन धर्मशाला में शिक्षा पर अंतरराष्ट्रीय मंथन होगा. जिसमें विद्या भारती बी. एड. कॉलेज, सीकर से डॉ. मीना जोशी सीकर जिले का प्रतिनिधित्व करेगी.

यह जानकारी देते हुए मीडिया प्रभारी मुकेश सोनी ने बताया कि बीकानेर में होने वाले इस कार्यक्रम में विश्व के महान् दार्शनिक यथा जगतगुरु श्री कृष्ण, महर्षि कपिल, गौतम, पतंजलि, शंकराचार्य आदि भारतीय दार्शनिकों के संदर्भ के साथ-साथ अमेरिकी, ब्रिटिश, जर्मन, फ्रांसीसी, यूनानी एवं रोमन सहित 125 दार्शनिकों के शिक्षा में योगदान पर देश-विदेश के 400 शिक्षाविद् अपने विचार साझा करेंगे जिसमें क्षेत्र की डॉ. मीना जोशी  संगोष्ठी के उपविषय महर्षि गौतम पर अपना व्याख्यान देंगी.

इस अवसर पर सहभागियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया जाएगा. संगोष्ठी के विषय पर एक आईएसबीएन पुस्तक एवं आईएसएसएन जर्नल का विमोचन भी होगा जिसमें सहभागी का लेख प्रकाशित हुआ है. 

bikanerNew National Education Policy-2020Vidya Bharti B. Ed. College Sikar