शिक्षा विभागीय खेलकुद प्रतियोगिता: दूसरे चरण की समाप्ति तक केशवानन्द जिलें में टॉप, अब तक 153 खिलाडी राज्य स्तर पर

शिक्षा विभागीय खेलकुद प्रतियोगिताओं के दूसरे चरण की समाप्ति तक केशवानन्द 14 खेलों में विजेता, 4 खेलों में उपविजेता एवं 5 खेलों में तृतीय स्थान के साथ जिलें में टॉप है. अब तक कुल 153 खिलाडी राज्य स्तर पर चयनित 41 से ज्यादा का राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धाओं हेतु चयन की सम्भावना है.

सीकर के एनएच 52 स्थित स्वामी केशवानन्द शिक्षण संस्थान संस्थान ने 66वीं जिला स्तरीय खेलकुद प्रतियोगिताओं में अब तक 14 खेलों में विजेता की ट्राफी अपने नाम की जिसमें विभिन्न आयु वर्ग के छात्र/छात्राओं की प्रतियोगिताए हुई. जिनमें मुख्य रूप से कबड्डी, फुटबॉल, क्रिकेट, तैराकी, तिरदांजी, राइफल/पिस्टल शुटिंग, बॉलबैडमिंटन, बॉक्सिंग शामिल है. हैंडबॉल, बॉस्केटबॉल, वॉलीबाल में उपविजेता रहे एवं इसी प्रकार 5 खेलों में तृतीय स्थान पर रहे, जिसमें अभी तीसरे चरण की प्रतियोगिताए होना बाकी है.

इन सभी खेलों में आयोजित विभिन्न वर्गो की प्रतियोगिताओं में संस्थान के 153 विद्यार्थियों का चयन राज्य स्तर पर किया गया जिसमें तैराकी में 29, आर्चरी (तीरदांजी) में 12, बॉलबैडमिंटन में 11, टेनिस क्रिकेट में 11, बॉक्सिंग में 24,फुटबॉल में 16, हैंडबॉल में 1, बॉस्केटबॉल में 9, वालीबॉल में 2, क्रिकेट लेदर में 2, रोलर स्केटिंग में 1, राइफल पिस्टल शुटिंग में 23, जुडो कराटे में 02, कबड्डी में 5 खिलाडियों सहित कुल 153 खिलाडियों का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया गया.

इस असवर पर संस्थान में भव्य सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमें राज्य स्तर पर चयनित सभी खिलाडियों को संस्थान निदेशक रामनिवास ढाका, सहनिदेशक गोपाल सिंह, चैयरमेन सुरेन्द्र सिंह सहित प्रबंधन सदस्यों ने सम्मानित किया. 

hindi khabarhindi newsrajasthanrajasthan newsSikarSIKAR NEWSSwami Kesavanand Educational InstituteSwami Kesavanand Educational Institute Sikar