शिवम रेस्क्यू टीम और गौशाला द्वारा गौ सेवकों और भामाशाहों का सम्मान…

रेस्क्यू टीम ने आयोजित किया सम्मान समारोह, गौ सेवा में योगदान देने वालों को किया सम्मानित

रींगस कस्बे के भातरों के मोहल्ले में स्थित सीसीए शिक्षण संस्थान परिसर में बुधवार शाम को शिवम रेस्क्यू टीम गौशाला कुआं के तत्वाधान में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान गौ सेवक भामाशाहों और गौ रक्षकों को उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया।

समारोह की अध्यक्षता करते हुए जोहडादास आश्रम महरौली के पीठाधीश्वर राममूर्ति दास महाराज ने कहा कि पंचगव्य में अद्भुत औषधीय गुण होते हैं और यह कैंसर, किडनी और हृदय जैसी गंभीर बीमारियों के इलाज में सहायक हो सकता है। उन्होंने गायों की सेवा करने पर जोर देते हुए कहा कि यह शरीर को स्वस्थ बनाने के साथ-साथ समाज की भलाई के लिए भी जरूरी है।

मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग संघ चालक ग्यारसी लाल ने गाय को भारत में ‘माता’ का दर्जा देने की बात की और गो सेवा में कोई कमी न छोड़ने की अपील की। भामाशाह वैध शंभूदयाल शर्मा ने गोसेवा से होने वाले लाभ पर विस्तार से जानकारी दी और सभी को गो सेवा के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर 45 गौसेवकों और भामाशाहों को फूल मालाएं, साफा, दुपट्टा पहनाकर तथा स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। संचालन का कार्य शिक्षाविद विजय कुमावत ने किया। समारोह में भामाशाह ललित लोहेवाला, युवा विकास मंच अध्यक्ष घीसाराम कुमावत, पवन जोशी, गोविंद शर्मा, प्रेम तिवाड़ी सहित रींगस, श्रीमाधोपुर और महरोली के गौ सेवक उपस्थित थे।

abtakNewsSikar