शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी का बईया गांव में पेड़ कटाई के खिलाफ विरोध: प्रशासन को दी कड़ी चेतावनी…

ग्रामीणों के साथ धरने में विधायक ने प्रशासन और कंपनियों पर उठाए सवाल, कड़ी कार्रवाई की धमकी

जैसलमेर जिले के बईया गांव में ओरण-गोचर जमीन पर पेड़ कटाई के विरोध में शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी के नेतृत्व में ग्रामीणों ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान, विधायक ने प्रशासन और निजी कंपनियों को कड़ी चेतावनी दी और कहा कि अगर उनकी गिरफ्तारी हुई तो इसका गंभीर परिणाम होगा।

विधायक भाटी का प्रशासन पर निशाना: रविंद्र सिंह भाटी ने प्रदर्शन के दौरान कहा, “मेरी गाड़ी में रिवर्स गैर नहीं है। जेल जाने के लिए तैयार हूं, गिरफ्तार करके देखो, सूत समेत हिसाब होगा।” उन्होंने वर्दीधारी पुलिसकर्मियों पर आरोप लगाते हुए कहा, “अशोक स्तंभ हटाकर अडाणी की पट्टी लगा दो।” भाटी ने प्रशासन के चंद लोगों को लपेटते हुए कहा कि वे गरीबों को परेशान करना बंद करें और अपनी वर्दी का सही इस्तेमाल करें। उन्होंने धमकी दी, “सदन में खड़े होकर इनकी खाल उतार दूंगा।”

विरोध का कारण: बईया गांव में एक निजी कंपनी ने ओरण भूमि पर यार्ड बनाने के लिए पेड़ कटाई शुरू की थी, जिससे ग्रामीणों में नाराजगी फैल गई। ग्रामीणों का कहना है कि पहले सरकार ओरण भूमि को दर्ज करें, उसके बाद सरकारी भूमि पर काम करने में कोई आपत्ति नहीं है। इसके खिलाफ कई ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन किया, जिनमें से 50 से ज्यादा लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था, जिन्हें बाद में छोड़ा गया।

विधायक का आक्रोश: विधायक ने इस मामले में प्रशासन की कार्रवाई को गलत बताया और कहा कि पुलिस ने अनैतिक तरीके से कई ग्रामीणों को डिटेन किया। उन्होंने अपनी स्पीच में कहा कि इस तरह की दादागिरी और लाठी के जोर से लोगों की आवाज को दबाने की कोशिश की जा रही है, लेकिन वह इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे।

abtakNewsSikar