शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के अंतर्गत खाद्य विभाग की कार्रवाई जारी, टीम ने मौके से मावे के सैंपल लिए

चौंमू के चिथवाढ़ी, बांसा, जाटावाली सहित आस पास के क्षेत्र में मावाा बनाने का काम बड़ी मात्रा में किया जाता है, त्योहारी सीजन नजदीक आते ही खाद्य विभाग की कार्रवाई जारी है. टीम ने मंगलवार देर रात गोगोरियों की ढ़ाणी में छापा मारा.

शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के अंतर्गत खाद्य विभाग की कार्रवाई जारी है चौमूं में त्योहारी सीजन नजदीक आते ही खाद्य विभाग की टीम ने मंगलवार देर रात चिथवाड़ी स्थित गोगोरियों की ढाणी में छापा मारा. कार्रवाई की सूचना लीक होने की वजह से नकली मावा बनाने में जुटे लोग सतर्क हो गए.

खाद्य विभाग टीम ने मौके से मावे के सैंपल लिए है. चौमूं के आस पास के क्षेत्र में मावा बनाने का काम बड़ी मात्रा में किया जाता है. चिथवाड़ी, बांसा, जाटावली सहित इन गांवों में करीब हर दूसरे तीसरे घर में लोग दूध और उससे तैयार होने वाले प्रोडक्ट बनाने का काम करते हैं.

प्रदेश में लंपी वायरस के बाद कई गोवंश इस बीमारी की चपेट में आए. जिसके बाद क्षेत्र में दूध की सप्लाई भी प्रभावित हुई. ऐसे में त्योहारी सीजन पर बाजार में दूध और दूध से बने प्रोडक्ट की मांग भी बढ़ गई है.

इस मांग को पूरा करने के लिए मिलावटखोर नकली मावा, पनीर और अन्य उत्पाद सप्लाई कर रहे हैं. मंगलवार देर रात सूचना पर खाद्य विभाग और डीएसटी की टीम फूड इंस्पेक्टर रतन गोदारा और नरेश शर्मा के नेतृत्व में चिथवाड़ी स्थित गोगोरियों की ढाणी पहुंची.

टीम ने 6 भटि्टयों पर छापामार कार्रवाई करते हुए मावा और दूध के सैंपल लिए. खाद्य सुरक्षा अधिकारी नरेश कुमार ने बताया कि कार्रवाई की सूचना लीक होने से नकली मावा बनाने में जुटे लोग सतर्क हो गए. विभागीय कार्रवाई लगातार जारी रहेगी. कार्रवाई के दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारी रतन सिंह गोदारा, देवेंद्र सिंह, डेयरी प्रतिनिधि राहुल मिश्रा, पुखराज, डीएसटी पुलिस दल मौजूद रहे. 

bansa newschithawari newschomuchomu khabarchomu newsjaipurjaipur hindi newsjaipur newsjatawali newsrajassthan newsrajasthanwar campaign for the netचिथवाड़ीचौमूंजाटावलीबांसा