शुद्ध के लिए युद्ध अभियान जारी: दूध, दही, घी व पनीर के सैम्पल लिए, जांच के लिए भेजा जयपुर
सीकर में शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत रींगस, पलसाना क्षेत्र में कार्रवाई की गई. इसके तहत दूध, मावा व पनीर के सैम्पल लिए गए.
चिकित्सा विभाग की ओर से चलाए जा रहे शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत बुधवार को रींगस, पलसाना क्षेत्र में कार्रवाई की गई. इसके तहत दूध, मावा व पनीर के सैम्पल लिए गए. सैम्पलों को जांच के लिए जयपुर स्थित खाद्य प्रयोगशाला में भेजा गया है. रिपोर्ट आने पर कार्रवाई की जाएगी. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ निर्मल सिंह ने बताया कि विभाग की टीम ने रींगस के साबर कोठा डेयरी के यहां से दूध के दो सैम्पल लिए. वहीं लाखणी गांव से धर्मपाल व सत्यनारायण डेयरी के यहां से दूध के दो सैम्पल लिए गए और लोटस डेयरी मण्डा के यहां से दही, पनीर का सैम्पल लिया गया. पलसाना के सरस डेयरी के यहां से एक घी और एक दूध का सैम्पल लिया गया. विभाग की ओर से एफएसओ मदनलाल बाजिया व महमूद अली ने कार्रवाई की.