शेखावाटी अंचल में सर्दी का बढ़ रहा असर, रविवार रात का पारा 5.6 डिग्री दर्ज

सीकर मे सुबह का तापमान 5.6 डिग्री दर्ज किया गया. जिले के फतेहपुर मौसम केंद्र पर दर्ज किया गया तापमान. यह ठंड रबी की फसलों के लिए फायदेमंद रहेगी.

शेखावाटी अंचल में आज मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिला. इस सीजन की सबसे सर्द रात रिकॉर्ड हुई है. फिलहाल मौसम विशेषज्ञों की माने तो अब लगातार सर्दी का असर बढ़ेगा. ऐसे में तापमान में गिरावट होगी. दिसंबर के दूसरे सप्ताह में पारा जमाव बिंदु तक पहुंच सकता है. सीकर के कृषि अनुसंधान केंद्र फतेहपुर पर रविवार रात का पारा 5.6 डिग्री दर्ज किया गया है. जबकि इससे पहले यहां शनिवार रात का पारा 6 डिग्री दर्ज किया गया था.

केंद्र के मुताबिक आज जिले में बेहद हल्का कोहरा भी छाया रहा. वहीं अब मौसम साफ रहने से जिले में लगातार सर्दी का असर बढ़ेगा. साथ ही तापमान में गिरावट भी आएगी. केंद्र के आंकड़ों की माने तो सीकर में पिछले साल 20 नवंबर की रात का पारा 10 डिग्री दर्ज किया गया था. 

सीकर के कृषि अनुसंधान केंद्र फतेहपुर के मुताबिक यदि अब मौसम साफ रहता है और उत्तरी हवाओं का असर लगातार बना रहता है तो ऐसे में सीकर में दिसंबर के दूसरे सप्ताह के करीब ही रात का पारा जमाव बिंदु के पास पहुंच जाएगा. फिलहाल आज जिलेभर में मौसम साफ है. 

fatehapur newsfatehapur sikarFatehpur hindi newshindi newsrajasthanrajasthan newsshekhawati newsSikarSIKAR NEWSweatherWeather newsweather shekhawatiweather sikar