शेखावाटी अब तक चैनल के निदेशक अयूब अली मुन्दौरी 8 मार्च को उमराह हज पर जाएंगे। इससे पूर्व उनका शेखावाटी अब तक चैनल कार्यालय में गुरूवार को इस्तकबाल किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में वरिष्ठ पत्रकार, शहर के गणमान्यजन और परिजनों ने उन्हें फूलमालाएं पहनाकर मुबारकबाद पेश की।
अयूब अली मुन्दौरी ने बताया कि उमराह के मौके पर अरकान पूरे कर वहां मुल्क की तरक्की, भाईचारे, अमन सुकून के लिए दुआएं करेंगे। मुन्दौरी ने बताया कि यह उनके लिए बेहद मुकद्दस मौका है, जिसमें अल्लाह ने उन्हें यह नेक सफर अपने वालिद शमीम अहमद मुन्दौरी के साथ पूरा करने का मौका अता फरमाया है। वहीं उनके वालिद शमीम अहमद मुन्दौरी ने कहा कि मजहब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना, हम सब मिल जुलकर प्यार मोहब्बत के साथ रहे, एक दूसरे के सुख दुख में भागीदार बने, इंसानियत की भलाई के लिए काम करें।
इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज बाटड़, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष महेश शर्मा, पूर्व एडीएम ईश्वर सिंह राठौड़, भाजपा नेत्री मधु कुमावत, एडवोकेट अब्दुल कयूम कुरैशी, वरिष्ठ पत्रकार असगर खान लोसलवाला, हुलास तिवाड़ी, करण सिंह, कार्तिकेय शर्मा, केके शर्मा, अब्दुल रज्जाक पंवार, राजेन्द्र गहलोत, सादिक अली, दिनेश तोतवानी, लक्ष्मीकांत जोशी, पूर्व एक्सईएन सूर्य प्रकाश शर्मा, समाजसेवी आनंद सिहोटिया, वरूण शर्मा, जाकिर हुसैन मिस्त्री, भारत दूरसंचार निगम सीकर के अधिकारी संजय राव, ध्यानचंद मीणा, प्रेमचंद मीणा, मनीष जांगिड़, केके कटारिया, सीकर व्यापार संघ के महामंत्री कैलाश स्वामी, संस्थापक राधेश्याम पारीक, स्टेशन रोड व्यापार संघ के अध्यक्ष जसबीर भूकर, सुशील जोशी, जगदेव सिंह, जावेद चौहान, सईद अहमद कुरैशी, महमूद अली कुरैशी, जगदीश सैनी, मुकारब अली, अजीज चौपदार, हाफिज साहब, दिनेष जाखड़, कुशीद अहमद चौहान, सलीम भाटी, शहजाद शेख, जीवन अली चौपदार, मोहसिन आफरीदी, सलीम चौपदार, रज्जाक चौपदार, सद्दीक मुन्दौरी, इकबाल अली, माजिद खान, इमरान अली, राजू चौपदार, अंकित कुमार, अलताफ हुसैन, सुभाष मीणा, जुबेर अली, महेन्द्र कुमार, नवाज खान, समीर अली, गुगन सैनी, किषन कुमार, पीपराली रोड व्यापार संघ के अध्यक्ष शुनिल कोशीक, गोरीशंकर शर्मा, सचिव रविन्द्र भार्गव सहित बड़ी संख्या में शहर के गणमान्यजन मौजूद रहे।