शेखावाटी के लोगों ने हर क्षेत्र में अपने हुनर के दम पर नाम कमाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। फिर चाहे वह यहां का बेटा हो या बेटी। फिर इसमे बेटियों ने तो देश सहित विदेश में अपना हुनर दिखाया है। शेखावाटी की लाडली बेटी याशिका बसेरा भी लगातार अभिनय के क्षेत्र में अपना हुनर दिखा रही है।
शेखावाटी की झुंझुनूं जिले के सोनासर गांव की बेटी याशिका बसेरा ने अभिनय की दुनिया में अपना नाम किया है। याशिका बसेरा का नया म्यूजिक एलबम ‘जिंदगी किस मोड़ पर’ हाल ही में रिलीज हुआ है। इसमें याशिका बसेरा ने खुबसुरत किरदार निभाया है। उनका साथ दिया है लव पाठक ने। उन्होंने गाने के इस एलबम में व्यक्ति की जिंदगी किस मोड़ पर ले जाती है इसका फिल्मांकन किया है। एलबम में दिल को लुभाने वाला संगीतमय गाना फिल्माया गया है। एलबम की शूटिंग देश व विदेश में की गई है। एलबम की लोकप्रियता इससे दर्शाती है कि इसको अब तक लाखों दर्शकों ने देखा है और अपने कमेंट्स किए है। शेखावाटी की इस लाडली बेटी ने इस एलबम को बेडिया फिल्म स्टूडियो एण्ड संजय बेडिया ग्रिगोवकर ने प्रजेंट किया है।
उल्लेखनीय है कि इसके अलावा भी याशिका बसेरा ने अब तक कई गानों, शॉर्ट फिल्म के एलबमों व टीवी सीरियल में काम किया है। याशिका ने अब तक जय जय जय बजरंग बली, ये बंधन कच्चे धागों का, किस्मत कनेक्शन, सावधान इंडिया जैसे दो दर्जन से अधिक टीवी सीरियल में भी काम किया हैै।